Shipping Corporation of India के निजीकरण की प्रक्रिया, इन कंपनियों ने लगाई बोली | वनइंडिया हिंदी

2021-03-02 29

London-based shipping firm Foresight Group is among the multiple bidders who have put in preliminary bids for buying the government's entire stake in Shipping Corporation of India NSE 20.00 %, sources said. The government is selling its entire stake of 63.75 per cent in Shipping Corporation of India, along with the transfer of management control.

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में सरकार की पूरी हिस्सेदारी खरीदने को लेकर लंदन के फोरसाइट ग्रुप समेत कई कंपनियों ने शुरुआती बोलियां लगायी हैं. बता दें कि सरकार शिपिंग कॉरपोरेशन में प्रबंधन नियंत्रण सौंपने के साथ अपनी पूरी 63.75 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. बोली जमा करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर 1 मार्च, 2021 कर दिया गया था. निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. के प्राइवेटाइजेशन के लिए कई रुचि पत्र मिले हैं.



#ShippingCorporation #ForsiteGroup #OneindiaHindi

Videos similaires